इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, छात्रों ने फूंके कई वाहन

इलाहाबाद। छात्र संघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा की गिरफ्तारी से क्षुब्द छात्रों ने यूनिवर्सिटी गैस्ट हॉउस के पास ज़बरदस्त तोड़फोड़ की। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस से झड़प के बाद छात्रों ने जमकर पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

खबर लिखे जाने तक पुलिस ने हालात को बाबू करने के ल‍िए कई छात्रों को हिरासत में लिया है। मौके पर आएएफ सह‍ित भारी संख्या में पुल‍िस बल तैनात कर दी गई है। वाहनों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलाई गयी हैं। पुलिस ने कैम्पस को घेर लिया है और भारी तादाद में वहां पुलिस बल मौजूद है।

मिली जानकारी के अनुसार विश्वविधालय छात्र संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर पर छात्रों के एक गुट ने यूनिवर्सिटी परिसर में नारेबाजी की और बाद में ये जुलुस की शक्ल में यूनिवर्सिटी गैस्ट हाउस की तरफ इकट्ठे हो गए। छात्रों ने तोड़फोड़ शुरू की तो मौके पर पुलिस पहुंची और दानो के बीच झड़पों के बाद छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान छात्रों ने कई वाहनों को आग लगा दी। पथराव में पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital