आज़म खान की मुस्लिमो को सलाह: गाय के पास से भी न गुजरें मुसलमान

रामपुर। स्वामी अधोक्षाजानंद द्वारा तोहफे में दी गयी गाय और उसकी बछिया को वापस लौटाने वाले सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान ने मुसलमानो को सलाह दी है कि वे किसी गाय के करीब से भी न गुजरें।

आज़म खान ने कहा कि अब तो गाय को छूने और देखने से भी डर लगता है। ऐसी स्थिति में मुसलमान गाय के पास से भी न गुजरें। उन्होंने कहा कि गाय के दूध से जुड़ा कारोबार भी न करें क्योंकि कारोबार से ज्यादा कीमती जिदगी है।

आज़म ने कहा कि मुसलमान पहले भी गाय से मुहब्बत करता रहा है। बाबर के शासनकाल में गो हत्या पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा।बहादुरशाह जफर के दौर में तो गो हत्या और इंसान की हत्या का जुर्म बराबर था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। आजम खां ने पत्रकारों से कहा कि मौलाना मुहम्मद अली जौहर भी गो हत्या के पक्ष में नहीं थे।

आज़म ने कहा कि हमारा चरित्र यह रहा है कि हमारे हिन्दू भाइयों की आस्था है, इसलिए उसका एहतराम होना चाहिए। हमेशा यह एहतराम किया गया, लेकिन अब हालात यह हैं कि गाय को पालने में भी डर लगता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital