आज़म के योगी सरकार से तीन सवाल: ‘बिना बजट सत्र, बिना कैबिनेट मीटिंग कैसे हो रही घोषणाएं’
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री आज़म खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीन सवाल किये हैं। आज़म ने यह सवाल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही लगातार घोषणाओं के विषय में किये हैं।
आजम ने कहा कि सीएम के पास वह कौन सा जादुई चिराग है जो बिना बजट सत्र हुए, बिना कैबिनेट में बजट स्वीकृत हुए घोषणाएं दर घोषणाएं हो रही हैं। शुक्रवार दोपहर आजम खां जौहर विश्वविद्यालय परिसर में मीडिया से रूबरू हुए।
उन्होंने कहा, हमारे तीन सवाल हैं। पहला, योगी जी ने 15 दिन के अंदर शहर को 24 घंटे और देहात को 18 घंटे बिजली देने का वादा किया है। आखिर वे इतनी बिजली कहां से लाएंगे। वह कौन सा जादुई चिराग होगा, जो पंद्रह दिन में पूरे प्रदेश को बिजली देगा।
दूसरा सवाल पूछते हुए आजम ने कहा गुरुवार को जो एंबुलेंस मिली है, उसके लिए बजट कहां से आया। अभी पहला बजट नहीं आया है, कैबिनेट से बजट पास नहीं हुआ है। इन एंबुलेंस को तैयार करने में कम से कम एक साल का वक्त लगता है। ऐसे में हमारा यह दावा है कि अखिलेश सरकार की बची हुईं एंबुलेंस थीं, जो आचार संहिता लग जाने के बाद हम रिलीज नहीं कर सके।
आजम ने तीसरा सवाल किया कि 15 दिन में सड़के गड्ढा मुक्त कैसे हो जाएंगी। आजम खां ने कहा कि हम साफ करना चाहते हैं कि ये वे सड़कें हैं, जो समाजवादी सरकार ने बनवाई हैं। समाजवादी पेंशन योजना पर सवाल पूछे जाने पर आजम खां ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जांच कराएं लेकिन अपील है कि गरीबों से रिकवरी कर उन्हें जेल न भेजें। जिन अधिकारियों ने घपला किया है, उनको सजा मिले।