“आप” के अंदर रहेंगे या बाहर, ये फैसला आज रात को लेंगे कुमार विश्वास
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच पार्टी नेता कुमार विश्वास ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी पार्टी में रहेंगे या नहीं इस पर वे आज रात में फैसला लेंगे। भावुक हुए कुमार विश्वास ने कहा कि “अमानतुल्लाह मुखौटा हैं, उनके पीछे से कोई और बोल रहा है।”
उन्होंने कहा कि ‘मसला देश, सेना का होगा तो बोलूंगा। मैं अपने वीडियो के लिए किसी से काफी नहीं मांगूगा, मुझे न सीएम और न ही डिप्टी सीएम बनना है, मैं अपनी आवाज बंद नहीं करूंगा।’
मीडिया से बातचीत करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने यदि उनकी जगह अरविन्द केजरीवाल या मनीष सिसोदिया के ऊपर आरोप लगाए होते तो पार्टी से अब तक बाहर हो गए होते।
वहीँ कुमार विश्वास की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कुमार विश्वास को जवाब देते हुए कहा कि कुमार को जो भी कहना है, वह पीएसी में कहें, टीवी पर बयानबाजी न करें। सिसोदिया ने यह भी कहा कि कुमार विश्वास इसे निजी लड़ाई न बनायें।