आदित्यनाथ की हिंदू युवा वाहिनी के नेता ने कार से गौवंश को ‘घसीटकर मारा’, केस दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संस्था हिंदू युवा वाहिनी के नेता पर लखनऊ में गौवंश की हत्या का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को हिन्दू वाहिनी के नेता ने एक बछड़े पर कार चढ़ा दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक पुलिस ने फिलहाल बछड़े की मालकिन राजरानी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राजरानी का आरोप है कि शाम को कुछ लोग नजदीकी शराब के ठेके से पर आए और पास में बंधे उसके बछड़े पर कार चढ़ा दी।

राजरानी ने कहा कि उन्होंने बछड़े को करीब 20 मीटर तक घसीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वे लोगों को आते देख कार वहीं छोड़ फरार हो गए। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार तोड़ डाली। राजरानी के बेटे ने कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और कार से भी शराब की बोतलें मिलीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार हिंदू युवा वाहिनी के लखनऊ कन्वीनर अखंड प्रताप सिंह की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर रहे हैं कि कार किसकी है उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital