असहिष्णुता नहीं तो और क्या है : फेसबुक पर नेहरू की तारीफ करने वाले डीएम को पद से हटाया

jawahar-lal-nehru

नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के डीएम अजय गंगवार को फेसबुक पर गांधी-नेहरू परिवार की तारीफ करना महंगा पड़ा है। उन्हें कलेक्टर पद से हटा कर सचिवालय में उपसचिव के पद पर तैनात किया गया है।

उन्होंने अपने फेसबुक पर पंडित नेहरू की तारीफ करते हुए लिखा था,” जरा वो गलतियां बताइए जो नेहरू को नहीं करनी चाहिए थीं। उन्होंने देश को हिन्दू तालिबानी राष्ट्र बनने से रोका तो उनकी गलती थी? आईआईटी, इसरो, भेल, बांध, थर्मल पावर लाए तो ये उनकी गलती थी?

ajay-fb

आसाराम और रामदेव जैसे इंटलेक्चुअल्स की जगह साराभाई और होमी जहांगीर को काम करने का मौका दिया तो क्या ये उनकी गलती थी। देश में गौशाला और मंदिर की जगह यूनिवर्सिटी खोली तो ये उनकी गलती थी?”

उनकी ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा होने लगी जिसके बाद गुरुवार को उन्हें पद से हटा दिया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital