अलविदा जुमा की छुट्टी पर भी चली कैची, पूरी लिस्ट देखिये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिन 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द किया है उनमे आंबेडकर जयंती, अलविदा जुमा, ईद-ए-मिलादुन्नबी और महर्षि वाल्मिकी जयंती को होने वाला अवकाश भी शामिल है। सरकार का कहना है कि महापुरुषों के जन्मदिन के अवसर पर होने वाले अवकाश की जगह स्कूल और कार्यालय यथावत खुलेंगे और स्कूलों में उसदिन महापुरुषों से सम्बन्धी कार्यकर्मो का आयोजन होगा।

अवकाश रद्द कर महापुरुषों पर कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे सरकार का तर्क है कि इससे बच्चो को महापुरुषों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकेगी। वहीँ वर्ष में गिने चुने मुस्लिम पर्वो पर होने वाले अवकाशों में रमज़ान के आखिरी जुमे को होने वाले अलविदा जुमा और पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर पड़ने वाला ईद-ए-मिलादुन्नबी का अवकाश भी रद्द किया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया।” महापुरुषों के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं प्रेरणा देने वाली सीखों को वर्तमान युवा पीढ़ी में प्रचारित व प्रसारित करने के उद्देश्य से कम से कम एक घण्टे की सभा आयोजित की जाएगी।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital