अलवर की घटना पर क्या बोले राहुल
नई दिल्ली । अलवर में गाय ले जा रहे हरियाणा के लोगों पर कथित गौ सेवको द्वारा किये गए हमले में एक मुस्लिम युवक की मौत पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि संघ की ये विचारधारा है कि जो नरेंद्र मोदी और संघ की नही सुनेगा और उससे सहमत नही होगा उसके लिए देश में कोई जगह नही है। राहुल गाँधी ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रदेश सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर हाइवे पर शनिवार को कथित गौ रक्षको द्वारा एक मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मुस्लिम युवक पर गौ तस्करी का आरोप लगाकर कथित गौरक्षकों ने बेहद बेरहमी से पीटा था । गम्भीर हालत में इस युवक को अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Anybody who doesn't listen to & agree with Narendra Modi and RSS has no place in India, that's their vision: Rahul Gandhi on Alwar incident pic.twitter.com/QpjYBeaM7p
— ANI (@ANI) April 6, 2017
पुलिस के अनुसार घटना के वक्त कुछ लोग अलवर हाईवे पर छह गाड़ियों में गाय लादकर कहीं ले जा रहे थे, तभी गो रक्षकों की नजर उन पर पड़ गई और गौरक्षकों ने सामूहिक रूप से इन लोगों पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खुद को गौ रक्षक कहने वाले ये लोग लाठी और सरियों से लैस थे। इन गौरक्षको ने गाड़ियों को घेर कर हमला बोला और बेरहमी से मारपीट की। जिसमे लोग लहूलुहान हो गए।
इस घटना में 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 6 आरोपियों पर पांच पांच हज़ार का इनाम भी रखा है। पुलिस के अनुसार वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।