अरुणाचल: भूस्खलन में 16 मजदूरों की मौत, कई अन्य के दबे होने की आशंका

Arunachal

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते हुए भुस्खलन में 16 मजदूरों की मौत हो गई। नेशनल डिजास्‍टर रेस्‍पॉन्‍स फोर्स(एनडीआरएफ) की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

पुलिस अधिकारी नबीन पायेंग ने बताया कि शुक्रवार सुबह 3 बजे के करीब तवांग जिले से 4 किलोमीटर दूर स्थित एक लेबर कैंप में भूस्‍खलन की वजह से काम कर रहे 16 मजदूरों की मृत्यु हो गई। आशंका जताई जा रही है कि दो अन्‍य मजदूरों के शव भी मलबे में दबे हो सकते हैं।

तीन मजूदर हादसे से बच निकलने में कामयाब रहे। पिछले सप्‍ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते चट्टाने खिसक रही हैं। अतिरिक्‍त डिप्‍टी कमिश्‍नर(हैडक्‍वार्टर) लोड गांबो ने बताया कि घटना अल सुबह करीब 3 बजे हुई। प्रदेश में कई अन्‍य जगहों पर भी भूस्‍खलन हुआ है।

भूस्‍खलन के चलते न्‍यू लेब्रांग और गवर्नमेंट हायर सैकंडरी स्‍कूल के बीच की सड़क भी बाधित हो गई। कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। लगातार जारी बारिश के चलते बचाव कार्यों में दिक्‍कतें आ रही हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital