अमेरिकी यात्रा के दौरान : अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर मोदी सरकार की निंदा

NarendraModi

वाशिंगटन । पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान टॉम लैन्टॉस मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार को भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर मोदी सरकार की निंदा की।

आयोग की बैठक में तीन अमेरिकी कांग्रेस सदस्य और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का एक समूह शामिल था। उसमें भारत में वर्तमान में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की गई है।

आयोग की यह बैठक मंगलवार को दोपहर तीन बजे शुरू हुई और लगभग डेढ़ घंटे तक चली। यूएस कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि भारत में ईसाइयों और मुस्लिमों को धमकी, शोषण, हिंसा और पक्षपात का सामना करना पड़ रहा है।

अमेरिकी सांसद ट्रेंट फ्रैंक्स ने उत्तर प्रदेश में दंगों, ओडिशा में हिंसा और 2002 के गुजरात दंगों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि भारत में फिलहाल ऐसे महौल में कई पीडि़त न्याय से वंचित रह सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital