अब दिल्ली में जर्मन नागरिक पर हमला, विदेश मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
नई दिल्ली। नाइजीरियाई मूल के लोगों पर हमले के बाद अब दिल्ली में एक जर्मन नागरिक पर हुए हमले की विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है। यह घटना दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में हुई। जब कुछ लोगों ने एक 19 वर्षीय जर्मन युवक बेंजामिन स्कॉल्ट पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया ।
हमले के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। बता दें कि इस जर्मन नागरिक के साथ एक ऑटोवाले ने लूटपाट की कोशिश की थी और विरोध करने पर ब्लेड जैसी चीज से जर्मन नागरिक के चेहरे पर हमला कर दिया। जर्मन नागरिक का नाम बेंजामिन स्कौलट बताया गया है।
पुलिस ने इसे लूट के प्रयासों का मामला मानते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीँ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी रिपोर्ट मांगी है।
19 year old German national Benjamin Scolt attacked with a sharp weapon in Delhi's Geeta Colony,has been admitted to hospital pic.twitter.com/orT0A3rJo8
— ANI (@ANI) April 8, 2017
I have asked for a report on the attack on German national in Delhi. I have asked Delhi Government to provide him best medical treatment.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 8, 2017
उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि, ‘मैंने जर्मन नागरिक पर हमले को लेकर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही दिल्ली सरकार को पीड़ित को सर्वोच्च मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात कही है।’