अगस्ता मामले पर राज्यसभा में हंगामा, कांग्रेस ने कहा स्वामी की भाषा सड़क छाप
नई दिल्ली। चौथे दिन भी संसद सत्र की शुरूआत हंगामेदार हुई। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले भाजपा के नए सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने सदस्यता की शपथ ली। उसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले से जुड़े डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंचे थे। वे राज्यसभा में बोलने के लिए जैसे ही खड़े हुए कांग्रेसी सांसदों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।
कांग्रेस ने स्वामी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सड़क की भाषा बोलते हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने स्वामी पर गलत भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया। आजाद ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी को ये पता नहीं है कि कब कहां और कैसे बोलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे सड़क की भाषा बोलते हैं। इसके बाद कांग्रेस सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से कुछ देर पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मैं राज्यसभा के सभापति को अगस्ता वेस्टलैंड और क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी के बीच हुए समझौते की एक कॉपी दूंगा। भाजपा इस डील में कांग्रेसी नेताओं के नाम सामने आने पर जवाब मांग रही है।