अखिलेश ने बात नहीं मानी इसलिए फेल हुए, अब इस्तीफा दे दें, नेताजी बने अध्यक्ष :शिवपाल

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में पार्टी की पराजय के लिए सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को ज़िम्मेदार ठहराया है। एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश ने किसी की बात नहीं मानी इसलिए फेल हो गए।

शिवपाल यादव यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अब अखिलेश को इस्तीफा दे देना चाहिए और नेताजी को सपा का अध्यक्ष बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिलेश नेताजी के साथ बैठकर बात करें और पार्टी और परिवार एक हो।

गौरतलब है कि इससे पहले सपा संरक्षक ने सपा के अध्यक्ष और अपने बेटे अखिलेश यादव के गठबंधन वाले बयान को ख़ारिज कर दिया था। अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर कहा था कि भविष्य में किसी भी गठबंधन में समाजवादी पार्टी शामिल होगी और अहम भूमिका निभाएगी। इसे ख़ारिज करते हुए अगले ही दिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा को किसी से गठबंधन की आवश्यकता नहीं है , सपा अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital