बिहार चुनाव: महागठबंधन के नेताओं की बैठक, एकजुट होकर करेंगे बीजेपी-जेडीयू का मुकाबला

बिहार चुनाव: महागठबंधन के नेताओं की बैठक, एकजुट होकर करेंगे बीजेपी-जेडीयू का मुकाबला

नई दिल्ली। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज विपक्षी दलों के गठजोड़ वाले महागठबंधन के नेताओं की वर्चुअल बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय जनता दल, लोकतान्त्रिक जनता दल, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने की वकालत की। बैठक में सीटों का जल्द बंटवारा करने, कोर्डिनेशन कमेटी बनाने और संयुक्त घोषणा पत्र को लेकर बातचीत हुई।

सूत्रों के मुताबिक बैठक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराज़गी को दूर कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी है और जल्द ही सभी दलों की पुनः बैठक बुलाई जाएगी।

बिहार कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, राज्य कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, राष्ट्रीय जनतादल के सांसद मनोज झा, कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह सहित महागठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

बिहार में कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बैठक की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘बिहार के हमारे महा गठबंधन के सभी दलोके नेताओं की आज मीटिंग हुई ।बिहार के लोग बहुत परेशान है । BJP & JDU की सरकार जनता के दर्द की अनदेखी कर रही है । आनेवाला चुनाव महागठबंधन के साथी साथ मिलकर लड़ेंगे ओर जनता के आशीर्वाद से बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनेगी ।’

वहीँ दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद को मनाने की कोशिशें तेज हो गयी हैं। सूत्रों ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव खुद रघुवंश प्रसाद से बातचीत कर उन्हें पुनः पार्टी की ज़िम्मेदारी सौंपे जाने के लिए राजी करेंगे।

बाहुवली रामसिंह के राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने से नाराज़ हुए रघुवंश प्रसाद सिंह को लालू प्रसाद ने संदेश भिजवाया है, कि उनकी कीमत पर किसी से समझौता नहीं होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी में नई ज़िम्मेदारी संभाल लेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital