कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के बोले, “खुशखबरी के लिए 9 दिसंबर तक करें इंतज़ार”

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के बोले, “खुशखबरी के लिए 9 दिसंबर तक करें इंतज़ार”

नई दिल्ली। कर्नाटक में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा है कि 9 दिसंबर तक का इंतज़ार करें, जिस दिन उपचुनाव के परिणाम घोषित होंगे उस दिन हम आपको अच्छी खबर सुनाएंगे।

गौरतलब है कि कर्नाटक में 15 बागी विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे तथा बाद में ये सभी विधायको स्पीकर द्वारा अयोग्य ठहरा दिया गया था। इस तरह कुल 17 विधायकों को विधानसभा स्पीकर ने अयोग्य करार दिया था। अब इनमें से 15 सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव हो रहा है।

15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद विधानसभा के सदस्यों की तादाद 222 हो जायेगी और राज्य की बीजेपी सरकार को बने रहने के लिए 112 विधायकों की आवश्यकता होगी। जबकि अभी उसे 106 विधायकों का समर्थन हासिल है। ज़ाहिर है उसे विधानसभा में बहुमत के लिए 06 और सीटें चाहिए।

वहीँ इस समय विपक्ष के सदस्यों की संख्या 102 है, इसमें कांग्रेस के 66 और जेडीएस के पास 34 विधायक हैं। इसके अलावा बसपा का 1 और एक निर्दलीय विधायक भी है।

यदि उपचुनाव में कांग्रेस तथा जेडीएस यदि दस से अधिक सीटें जीत लेते हैं तो निश्चित तौर पर कर्नाटक की येदुरप्पा सरकार के अल्पमत में आने का खतरा पैदा हो जायेगा।

गौरतलब है कि एक महीने पहले कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की संयुक्त सरकार दोनों दलों के कुछ विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद अल्पमत में आ गयी थी।

विधानसभा में विश्वास मत के दौरान सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की संख्या विपक्षी दल बीजेपी से कम होने के चलते सरकार गिर गयी थी। इसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और बीजेपी के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा ने सदन में बहुमत साबित कर सरकार की शुरुआत की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital