झारखंड: बीच चुनाव में बीजेपी को झटका, प्रदेश प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी

झारखंड: बीच चुनाव में बीजेपी को झटका, प्रदेश प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी

रांची। झारखंड में पहले चरण का चुनाव 30 नवंबर को संपन्न हो गया है अभी चार चरणों का चुनाव बाकी है। इस बीच बीच चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। झारखंड बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कद्दावर नेता शुमार प्रवीण प्रभाकर ने पार्टी छोड़ने का एलान किया है।

प्रवीण प्रभाकर पिछले पांच वर्षो से भाजपा में सक्रीय रूप से कार्य कर रहे थे। वह झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। बीजेपी छोड़ने का एलान करने के बाद प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि उन्हें बीजेपी में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से बहुत कुछ सीखने को मिला लेकिन झारखंड में अब भारतीय जनता पार्टी को आत्म मंथन की ज़रूरत है।

प्रवीण प्रभाकर अब बीजेपी छोड़ने के बाद एनपीपी पार्टी में शामिल हुए हैं और वे नाला विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। प्रभाकर द्वारा एन चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए बड़ा झटका इसलिए भी माना जा रहा है क्यों कि वे नाला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार को ही चुनौती देंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड में बीजेपी के कद्दावर नेता और झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुबरदास के खिलाफ बगावत का बिगुल फूँकते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया था।

बीजेपी छोड़ने के बाद सरयू राय ने दो सीटों से चुनाव लड़ने का एलान करते हुए जमशेदपुर पश्चिम और जमशेदपुर पूर्व सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जमशेदपुर पूर्व सीट पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने भी अपना मजबूत उम्मीदवार उतारकर मुख्यमंत्री रघुवर दास की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital