महाराष्ट्र: बीजेपी की एक और पराजय, कांग्रेस के नाना पटोले निर्विरोध चुने गए विधानसभा अध्यक्ष

महाराष्ट्र: बीजेपी की एक और पराजय, कांग्रेस के नाना पटोले निर्विरोध चुने गए विधानसभा अध्यक्ष

मुंबई। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सबसे ज़्यादा सीटें जीतने के बाद भी विपक्ष में बैठने को मजबूर भारतीय जनता पार्टी को एक और पराजय का सामना करना पड़ा है।

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन महाविकास अघाड़ी की एकजुटता को देखते हुए बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार किशन कथोरे का नाम वापस ले लिया। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया।

हालाँकि बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘हमने विधानसभा स्पीकर के पद के लिए किशन कथोरे को नामित किया था, लेकिन सर्वदलीय बैठक में अन्य दलों ने हमसे अनुरोध किया और यह परंपरा रही है कि स्पीकर को निर्विरोध नियुक्त किया जाता है तो हमने अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया है।’

वहीँ जानकारों की माने तो यदि विधानसभा अध्यक्ष पद पर चुनाव होता तब भी बीजेपी उम्मीदवार की पराजय निश्चित थी, क्यों कि विधानसभा में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी और समर्थित विधायकों कोई तादाद करीब 170 है। जबकि बीजेपी की 105 है और उसे कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी हासिल है।

महाराष्ट्र भाजपाअध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हमारी पार्टी ने किशन कथोरे को विधानसभा स्पीकर पद के लिए खड़ा किया था। लेकिन हमने उनका नाम वापस लेने का फैसला किया है।

दूसरी ओर एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि विपक्ष ने स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया था लेकिन कुछ विधायकों की मांग को देखते हुए और स्पीकर पद की मर्यादा के मद्देनजर उन्होंने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है।

कौन हैं नाना पटोले:

नाना पटोले की पहचान एक किसान नेता के तौर पर की जाती है। नाना पटोले ने बतौर बीजेपी उम्मीदवार 2014 के चुनाव में एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल को पराजित किया था। नाना पटोले ने मोदी सरकार की नीतियों से नाराज़ होकर 2017 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वर्ष 2018 नाना पटोले कांग्रेस में शामिल हो गए।

2019 के लोकसभा चुनाव में नाना पटोले ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नाना पटोले को सकोली विधानसभा से उम्मीदवार बनाया था और वे चुनाव जीत गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital