वरुण गांधी का इशारो में हमला: लखीमपुर कांड को हिंदू बनाम सिख लड़ाई बनाने की हो रही कोशिश

वरुण गांधी का इशारो में हमला: लखीमपुर कांड को हिंदू बनाम सिख लड़ाई बनाने की हो रही कोशिश

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान दिया है। वरुण गांधी ने लखीमपुर कांड को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि लखीमपुर कांड को हिन्दू बनाम सिख लड़ाई बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है। यह एक अनैतिक और झूठा आख्यान है। इस तरह की अफवाह फैलाना और उन घावों को फिर से कुरेदना खतरनाक है, जिसे ठीक करने में एक पीढ़ी लग गई। हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर राजनीतिक लाभ नहीं रखना चाहिए।’

वरुण गांधी के इस ट्वीट को इशारो में बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि लखीमपुर खीरी कांड में किरकिरी के बाद डेमेज कंट्रोल में जुटी भारतीय जनता पार्टी लखीमपुर खीरी हिंसा को हिन्दू बनाम सिख के तौर पर पेश करके हिंदू मतों के ध्रुवीकरण की कोशिश कर सकती है।

वरुण गांधी इससे पहले किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं और किसान आंदोलन को लेकर वरुण गांधी ने हाल ही में कहा था कि “प्रदर्शनकारी किसानों का वर्णन करने के लिए ‘खालिस्तानी’ शब्द का इस्तेमाल करना न केवल तराई के इन गौरवशाली बेटों की पीढ़ियों का अपमान है, जिन्होंने हमारी सीमाओं पर लड़ाई लड़ी और खून बहाया है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय एकता के लिए भी बेहद खतरनाक है। यह गलत तरह की प्रतिक्रिया को भड़काता है।”

इतना ही नहीं वरुण गांधी ने इससे पहले लखीमपुर हिंसा का वह वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया था जिसमे कथित तौर पर एसयूवी से किसानो को रौंदते हुए देखा जा सकता है।

वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था जिसमे उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा में सख्त कार्रवाही की मांग की थी। गौरतलब है कि पार्टी लाइन से अलग राय रखने वाले वरुण गांधी को हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital