वीडियो- ज़हरीली शराब से मौत: विधानसभा में हंगामा, सीएम नीतीश ने बीजेपी को सुनाई खरी खरी
पटना। छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बीजेपी विधायक विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आपा खो दिया और विधानसभा में बीजेपी नेताओं को खरी खरी सुनाई।
इस मुद्दे पर विधानसभा में काफी देर तक हंगामा होता रहा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक एक दूसरे की तरफ इशारा करते हुए शोर मचाते रहे। इस मामले में उप मुख्यमंत्री तेजवासी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष को जनता के मुद्दे को उठाना चाहिए था पर उन्होंने केवल हंगामा किया। हम हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। जो लोग आज शराब की बात कर रहे हैं उन्होंने भी तो शपथ लिया था। इतने साल सत्ता में रहने के बाद याद आया कि लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं।
विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी को खरी खरी सुनाये जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “10 साल पहले नीतीश जी का ये व्यवहार नहीं था, लगता है कि वो निराश हैं या गिरती हुई साख या उम्र का तकाजा या उन्होंने कह दिया है कि तेजस्वी जी सत्ता संभालेंगे। जहरीली शराब से हर दिन मौत हो रही है और अपराध बढ़ रहे हैं। बिहार में शराब हर जगह मिल रहा है।’
उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने जिस तरह का व्यवहार किया वो NDA के शासन में किया था और आज किया। उनको सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।
#WATCH बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे क्योंकि विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया। pic.twitter.com/JgI3XBQHMG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है, यह तो पहले से तय था कि बहुत जल्द नीतीश जी अपना इस्तीफा देंगे और तेजस्वी यादव CM बनेंगे और नीतीश जी राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे। मैं चाहता हूं कि वे जल्द तेजस्वी को CM बना दें ताकि पता चले कि उनकी प्रशासनिक क्षमता कितनी है?
उन्होंने कहा कि नीतीश जी का समय चला गया है, उनकी स्मरण शक्ति भी चली गई है। वे बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं। पिछले एक साल में एक दर्जन ऐसी घटना हुई है जिसमें उन्होंने आपा खो दिया और वे तुम-ताम पर उतर आते हैं। प्रशांत किशोर, भाजपा के बारे में भी वे तुम का प्रयोग करते हैं।