सीएम कार्यालय के कई अधिकारी संक्रमित, सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट

सीएम कार्यालय के कई अधिकारी संक्रमित, सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट

लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन अधिकारीयों के संपर्क में आने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, इसलिए मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नवरात्रि और रमज़ान माह शुरू होने को लेकर प्रदेश के धर्म गुरुओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने बैठक में कहा कि हमें बहुत सतर्कता की ज़रूरत है। आज से नवरात्र और कल से रमज़ान शुरू हो रहे हैं। मेरा सभी धर्मगुरुओं से निवदेन है कि श्रदालुओं से आवेदन करें कि कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करें।

उन्होंने कहा, “कोरोना के खिलाफ लड़ाई अकेले प्रधानमंत्री की नहीं है। सभी को उनके नेतृत्व में इस लड़ाई को आगे बढ़ाना होगा। इसलिए धर्मगुरूओं का सहयोग प्राप्त करने के लिए बैठक बुलाई है।”

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग रमज़ान के दौरान घर में ही रहकर धार्मिक कार्य सम्पन्न करें।

वहीँ एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के ओएसडी  अभिषेक कौशिक, निजी सचिव जय शंकर, निजी सहायक प्रताप और विशेष सचिव अमित कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,474 है। सक्रिय मामलों की संख्या 95,980 है। संक्रमण से अब तक 9,309 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,18,965 सैंपल की जांच हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital