गडकरी ने की पूर्व पीएम मनमोहन की तारीफ़, कहा ‘उनकी उदार नीतियों का देश आज भी कर्ज़दार’
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उदार आर्थिक नीतियों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि देश, आर्थिक सुधारों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का कर्जदार है।
टीआईओएल अवॉर्ड 2022 के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि भारत को गरीबों को लाभ प्रदान करने के इरादे से एक उदार आर्थिक नीति की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि 1991 में वित्त मंत्री के रूप में मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों ने भारत को एक नई दिशा दी, क्योंकि उन्होंने उदार अर्थव्यवस्था की शुरुआत की। गडकरी ने आगे कहा, उदार अर्थव्यवस्था के कारण देश को नई दिशा मिली, उसके लिए देश मनमोह सिंह का ऋणी है।
पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए आर्थिक सुधारों के कारण 1990 के दशक के मध्य जब वे महाराष्ट्र में मंत्री थे, तब वे राज्य में सड़क बनाने के लिए धन जुटा सकते थे। गडकरी ने कहा, उदार आर्थिक नीति किसानों और गरीब लोगों के लिए है।
वहीँ दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को लेकर गडकरी ने कहा कि इस समस्या से मिलकर निजात पाई जा सकती है। इसके लिए हमे राजनीति भुलाकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगर निगम और किसान मिलकर प्रयास करें इस समस्या का हल आसानी से निकल आएगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण का समाधान निकालना हमारी प्राथमिकता है। हम दिल्ली के चारों ओर साठ हजार करोड़ रुपये की सड़कें बना रहे हैं, जिससे यह इलाका ट्रैफिक जाम से मुक्त हो जाएगा। हम इलेक्ट्रिक वाहन और ग्रीन ग्रीन हाइड्रोजन लाएंगे।