शहर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया

शहर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया

उज्जैन(विशाल जैन)। कोरोना महामारी को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सरकार द्वारा एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस की उज्जैन इकाई ने आज आवेदन दिया।

उज्जैन शहर में पंडित माया राजेश त्रिवेदी और पंडित वरुण शर्मा के नेतृत्व में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना पीडितो के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की।

इतना ही नहीं आवेदन में कहा गया है कि राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की दुर्भाग्यपूर्ण कोरोना पीड़ितों की मौतों का आकड़ा छुपाकर हेर-फेर कर भृमित एवं अविश्वास कर शासन की नाकामयाबियां को छुपाने का दुष्कृत्य किया है। इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, धोखाधड़ी,कूटरचना, देशद्रोह आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अपराध करने संबंधी बातो के लिए थाना खाराकुआं पर FIR दर्ज की जाए।

इसके अलावा आवेदन में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के ऊपर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग भी की गई है। इससे पहले आज शहर इकाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला भी फूंका था तथा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन भी दिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital