झारखंड में सड़क हादसे में दो बच्चियों की मौत
मेदिनीनगर : झारखंड के पलामू जिले में कार्यशाला ले जाए जा रहे एक ट्रक के चेसिस (ढांचे) की रास्ते में एक कार से टक्कर हो गई, जिसमें दो बच्चियों की मौत हो गई और छह अन्य जख्मी हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुमला जिले में एक शादी समारोह में शिरकत कर एक परिवार के नौ सदस्य एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) से छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज लौट रहे थे, तभी सतबरवा इलाके में यह घटना हो गई।
सतबरवा थाने के प्रभारी ऋषि कुमार राय ने कहा कि मृत बच्चियों की उम्र चार और छह साल है।
उन्होंने बताया कि कार चालक समेत सभी घायलों को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया।
राय ने बताया कि चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि चेसिस चालक मौके से भाग गया।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें