केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा, हिन्दू देवी देवताओं को लेकर कही थी ये बात

केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा, हिन्दू देवी देवताओं को लेकर कही थी ये बात

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गौतम पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों के साथ हिंदू देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी।

राजेंद्र पाल गौतम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर बीजेपी ने हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाया था।

अपने इस्तीफे पर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि जिस तरह बीजेपी मेरी पार्टी और मेरे नेता को बदनाम करने की कोशिश कर रही है इससे मैं आहत हूं। समाज के हक के लिए जिस मजबूती से लड़ाई लड़नी चाहिए उसमें एक मंत्री के तौर पर बंदिश होती है, मैं आज अपने आपको मुक्त महसूस कर रहा हूं। उन्होंने सफाई में कहा कि ये जो मुझे धमकी दे रहे हैं मैं इनसे डरता नहीं हूं मैं अपने समाज के लिए लड़ाई लडूंगा।

अपने बयान से विवादों में घिरे केजरीवाल:

वहीँ दूसरी तरफ अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक बयान उनके लिए मुश्किल बन गया है। गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि “मेरा जन्म श्रीकृष्ण जन्माष्टमीं के दिन हुआ था और मुझे भगवान ने कंस की औलादों का सर्वनाश करने के लिए भेजा है।”

केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है और यादव समुदाय के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता आनन्द ने केजरीवाल के बयान की निंदा करते हुए कहा, “केजरीवाल सोचते हैं कि वह अपनी तुलना भगवान कृष्ण के साथ कर सकते हैं। लेकिन उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि भगवान कृष्ण ने कंस को उसके पापों के लिए दंडित किया था, लेकिन कभी भी मथुरा के राजा के पूरे वंश का सफाया करने की कोशिश नहीं की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital