अंध भक्ति बर्दाश्त नहीं: ट्विटर ने भारत के 44 हज़ार यूजर एकाउंट किये बैन

अंध भक्ति बर्दाश्त नहीं: ट्विटर ने भारत के 44 हज़ार यूजर एकाउंट किये बैन

नई दिल्ली। मस्क के हाथ में ट्विटर की बागडोर पहुँचते ही वे ट्विटर की कायापलट करने में जुट गए हैं। एलन मस्क ने शुरू में ही संकेत दे दिए थे कि किसी भी तरह की अंधभक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मस्क ने शुरू में ही कहा था कि अफवाह फैलाने वालो, हिंसा के लिए उकसाने वाले यूजर एकाउंट पर सख्ती से कार्रवाही की जाएगी, भले ही वो यूजर कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो।

अब ट्विटर पर एलन मस्क का प्रभाव दिखने लगा है। इसी क्रम में ट्विटर ने 25 अक्टूबर को भारत के 44,611 यूजर एकाउंट को लिस्टेड कर बैन कर दिया है। इससे पहले 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच की अवधि में कंपनी ने भारत में ऐसे 52,141 आपत्तिजनक खातों पर प्रतिबंध लगाया था।

जानकारी के मुताबिक, जिन ट्विटर एकाउंट को ब्लॉक किया गया है उनपर अफवाह फ़ैलाने, यौन शोषण, हिंसा और कई तरह के आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने का आरोप है।

ट्विटर ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत में उपयोगकर्ताओं से 582 शिकायतें मिलीं और उनमें से सिर्फ 20 यूआरएल पर कार्रवाई की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital