सुशील मोदी को नहीं मिली केबिनेट में जगह, तेजप्रताप बोले ‘नया कुर्ता-पजामा रखें रिज़र्व’

सुशील मोदी को नहीं मिली केबिनेट में जगह, तेजप्रताप बोले ‘नया कुर्ता-पजामा रखें रिज़र्व’

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी को जगह न मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप ने चुटकी ली है।

तेज प्रताप ने ट्वीट करके कहा है कि ‘आपने जो कुर्ता-पायजामा सिलवाया है, उसे संभालकर रखिए। तेजस्वी का शपथ ग्रहण होने वाला है, जिसमें उनके लिए एक कुर्सी रिजर्व रखी जाएगी।’

गौरतलब है कि सुशील कुमार मोदी को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मोदी केबिनेट में जगह दी जायेगी। ये कयास इसलिए भी लगाए जा रहे थे क्यों कि बीजेपी हाईकमान ने सुशील मोदी को बिहार से निकालकर राज्य सभा का सांसद बनाया गया था।

वहीँ दूसरे ही ट्वीट में तेज प्रताप ने एक और हमला बोलते हुए कहा, ‘आरसीपी सिंह का मोदी कैबिनेट में जाना यह तय करता है कि जेडीयू एक विशेष जाति (कुर्मी) की पार्टी है।’ तेज प्रताप ने अपने ट्वीट से जनता दल यूनाइटेड को एक विशेष जाति की हिमायत करने वाली पार्टी बताया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital