आसाराम की ज़मानत अर्ज़ी फिर ख़ारिज

आसाराम की ज़मानत अर्ज़ी फिर ख़ारिज

नई दिल्ली। राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू की अंतरिम ज़मानत की अर्ज़ी एक बार फिर ख़ारिज हो गई है। हालांकि कोर्ट उनको इलाज कराने के लिए आयुर्वेदिक संस्‍थान भेजने की अर्ज़ी पर सुनवाई को तैयार हो गया है।

शुक्रवार को सुप्रीमकोर्ट ने आसाराम बापू की अंतरिम ज़मानत की याचिका पर सुनवाई के बाद इसे ख़ारिज कर दिया। वहीँ सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को ऋषिकेश के आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती कराने की याचिका पर राजस्‍थान सरकार को नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से पहले राजस्‍थान हाईकोर्ट ने भी आसाराम बापू को अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। आसाराम बापू ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए राजस्‍थान हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत की अपील की थी।

आसाराम बापू एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। रेप के मामले में दोषी करार दिए गए आसाराम पर नरबलि और हत्‍या जैसे कई गंभीर आरोप भी हैं। आसाराम बापू वर्ष 2013 से जेल में बंद हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार ज़मानत की कोशिश की लेकिन निचली अदालतों के बाद राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट से भी उनकी ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज हो चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital