दुनिया के लोकप्रिय स्टेण्डअप कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे पहले स्टेंडअप कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन हो गया है। उमर शरीफ 66 वर्ष के थे, उन्होंने अपनी अंतिम सांस जर्मनी में ली। वे अस्थाई तौर पर जर्मनी में रुके थे।
उमर शरीफ दिल की बीमारी के अलावा कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे और पिछले कुछ समय से उनकी सेहत में निरंतर गिरावट आ रही थी। बीबीसी के मुताबिक, उमर शरीफ़ को इलाज के लिए 28 सितंबर को जर्मनी के रास्ते पाकिस्तान से अमेरिका ले जाया जा रहा था, अमेरिका जाते समय ही रास्ते में उमर शरीफ की हालत बिगड़ गई थी।
डॉक्टरों की सलाह पर उमर शरीफ को कुछ दिन जर्मनी में रुकने के लिए कहा गया। डॉक्टरों ने सलाह दी कि उनकी तबियत ठीक होने तक उन्हें कोई यात्रा न कराई जाए इसलिए उमर शरीफ जर्मनी में अस्थाई तौर पर रुके थे। यहां उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और उनका निधन हो गया।
स्टेंडअप कॉमेडियन के तौर पर उमर शरीफ ने न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि भारत सहित दुनिया के कई देशो में बड़ा नाम कमाया। उमर शरीफ का स्टेज प्ले बकरा किस्तों में आज भी ख़ासा लोकप्रिय है। उमर शरीफ का जन्म 1955 में पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था।
हंसने हंसाने के शौकीन उमर शरीफ के बारे में कहा जाता है कि वे बचपन से ही चुटकुले गढ़ने के शौकीन थे और आम बच्चो से अलग वे शर्मीले स्वाभाव के नहीं थे।