ममता ने बीजेपी को दिखाया आईना, उपचुनाव में तीनो सीटें जीतीं

ममता ने बीजेपी को दिखाया आईना, उपचुनाव में तीनो सीटें जीतीं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की भावनीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जोरदार जीत दर्ज की है। ममता बनर्जी ने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार, 832 वोटों से परास्त किया।

इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस ने भावनीपुर के साथ जंगीपुर और समशेरगंज सीट पर भी जीत दर्ज की है। जंगीपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जाकिर हुसैन ने 92,613 मतों से जीत हासिल की, वहीँ समशेरगंज से तृणमूल प्रत्याशी विजयी अमीरुल इस्लाम 26,111 मतों के अंतर से जीते हैं।

चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भवानीपुर के सभी मां-बहनों, सहकर्मियों एवं सारे बंगाल के लोगों, भारत वर्ष के लोगों को जो इस रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे थे, सभी को धन्यवाद है।

उन्होंने कहा कि भवानीपुर के लोगों ने आज दिखा दिया है। पूरे बंगाल के साथ आघात हुआ था, सब चुनाव जीतने के बावजूद एक चुनाव नहीं जीत पाए थे। कोर्ट में केस हैं, बहुत साजिश की गई थी। सभी साजिश को बंगाल के लोग और भवानीपुर के लोगों ने समाप्त कर दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने साजिश कर हराने की कोशिश की थी। मैं खुद चुनाव लड़ी थी।

बता दें कि ममता बनर्जी पिछले दो चुनाव अपने घर की सीट भवानीपुर से जीतती रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ीं थीं और वह शुभेंदु अधिकारी के हाथों पराजित हुई थीं। पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में टीएमसी विधायकों की संख्या बढ़कर 215 हो गई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital