भारत जोड़ो यात्रा में लगे नारे, “हमारा सीएम कैसा हो-सचिन पायलट जैसा हो”

भारत जोड़ो यात्रा में लगे नारे, “हमारा सीएम कैसा हो-सचिन पायलट जैसा हो”

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही भारत जोड़ो यात्रा रविवार को राजस्थान के दौसा के कालाखो से शुरू हुई। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए स्थानीय युवाओं ने सचिन पायलट के समर्थन में नारे लगाए। यात्रा में शामिल युवाओं को सचिन पायलट जिंदाबाद और हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो के नारे लगाते देखा गया।

गौरतलब है कि सचिन पायलट के इलाके दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में सर्वाधिक भीड़ जुटी थी। भीड़ का आलम यह था कि भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग के दोनों तरफ के घरो की छतों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली थी। इतना ही नहीं दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में सर्वाधिक भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है।

अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए सचिन पायलट के इलाके में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटने से साफ़ है कि सचिन पायलट ने शक्ति प्रदर्शन में बाजी मार ली है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सचिन पायलट के समर्थन में लगे नारों के कई मायने हैं।

पायलट-गहलोत पर राहुल गांधी नहीं मानते कोई कंफ्यूजन:

राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रही रस्साकशी के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है। राहुल गांधी के इस बयान से भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान संकट पर फैसला ले लिया है, जिसे जल्द ही लागू किया जा सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital