इस चीज को पाकर नौनिहालों के चेहरे पर खिली मुस्कान, फिर स्कूल में ही कर डाला ये काम

इस चीज को पाकर नौनिहालों के चेहरे पर खिली मुस्कान, फिर स्कूल में ही कर डाला ये काम

ब्यूरो (राम मिश्रा,अमेठी): मुसाफिरखाना बीआरसी क्षेत्र के गुन्नौर स्थित मॉडल स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापिका वन्दना की मौजूदगी में स्वेटर वितरित किया गया इस दौरान स्वेटर पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे वहीं अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की।

स्वेटर पाकर चहके नौनिहाल-

बता दे कि बुधवार को मॉडल स्कूल गुन्नौर में अध्ययनरत करीब 180 से अधिक छात्रों को अध्यापकों ने स्वेटर वितरित किया स्वेटर को पाकर स्कूली बच्चे चहक उठे और स्कूल में ही स्वेटर को पहन डाला।

वितरण के इस मौके पर प्रधानाध्यापिका वन्दना ने कहा सर्दी के मौसम में बच्चों को दिक्कत न हो और ठंड से उन्हें बचाए रखा जा सके इसके लिए समय से स्वेटर का वितरण किया जा रहा है आगे भी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हित में तमाम कार्य किए जाते रहेंगे ।

छात्र भाग्य विधाता-

वही सहायक अध्यापक हरि प्रसाद यादव ने बताया कि छात्र भाग्य विधाता हैं हमें छात्रों के भविष्य निर्माण में कोर कसर नहीं छोडनी चाहिए इसीलिए यह आवश्यक है कि स्कूली बच्चों को ठंड से बचाव के लिए समय से गर्म कपड़ो का वितरण किया गया ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital