संजय राउत को मिली ज़मानत, शिवसेना ने कहा, “टाइगर वापस आ गया है”

संजय राउत को मिली ज़मानत, शिवसेना ने कहा, “टाइगर वापस आ गया है”

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत को मुंबई की PMLA अदालत द्वारा पात्रा चौल भूमि घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया।

सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के बाद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने ज़िंदगी में कभी गलत काम नहीं किया। मैंने 100 दिन से भी अधिक जेल में काटे जिसे में कभी भूलूंगा नहीं। मुझे किसी से गिला शिकवा नहीं है। मुझे हमारी न्याय व्यवस्था ने न्याय दिया और मैं उनका आभारी हूं।

उन्होंने कहा कि मैंने 100 दिन से अधिक जेल में काटे लेकिन क्यों? मेरा क्या गुनाह है? मुझे जेल क्यों भेजा, मुझे अब तक नहीं पता। मुझे न्याय व्यवस्था में भरोसा है और आज वह भरोसा बढ़ गया है।

वहीँ शिवसेना सांसद को जमानत मिलने के बाद मामले की जांच कर रहे ईडी ने अदालत से शुक्रवार तक जमानत आदेश को प्रभावी नहीं करने की गुहार लगाई थी लेकिन अदालत ने इसे ख़ारिज कर दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चावल घोटाला मामले में संजय राउत को मिली जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

वहीँ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत को ज़मानत मिलने के बाद जेल से रिहा किये जाने पर शिवसेना(उद्धव ठाकरे) ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि टाइगर वापस आ गया है।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने कहा कि जब तक पार्टी में राउत जैसे नेता हैं, तब तक डरने की कोई बात नहीं है। ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के उप नेता अंधेरे ने कहा, “टाइगर वापस आ गया है।”

गौरतलब है कि ईडी ने संजय राउत को उपनगरीय गोरेगांव में पात्रा चॉल (पंक्ति मकान) के पुनर्विकास के संबंध में वित्तीय अनियमितताओं में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital