गुजरात विधानसभा चुनाव: पूर्व सीएम, डिप्टी सीएम सहित ये भाजपा नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कुछ दिग्गजों को चुनाव न लड़ाने का फैसला किया है। सूत्रों की माने तो बीजेपी इस बार गुजरात में कम से कम 25 विधायकों के टिकट काट सकती है और उनकी जगह नए चेहरे मैदान में उतार सकती है।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गांधी नगर से विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह चुडासमा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा और मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेता को बता दिया है। मैंने तय किया है कि अन्य कार्यकर्ताओं को अवसर मिलना चाहिए। मैं अब तक 9 बार चुनाव लड़ चुका हूं। मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि इस बार चुनाव में नए लोगों, कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी देनी चाहिए। मैं चुनाव नहीं लडूंगा ऐसा पत्र दिल्ली को लिखकर बताया है। केंद्रीय चुनाव समिति जिन भी प्रत्याशियों का चुनाव करेगी उनको जिताने का प्रयत्न करेंगे।
इससे पहले आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता ओपी माथुर, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया सहित पार्टी की चुनाव समिति के सदस्य मौजूद थे।