उत्तराखंड का सीएम बदलने से नहीं धुलेंगे बीजेपी के पाप: पायलट

हरिद्वार। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पिछले चार वर्षों में भाजपा की सरकार ने जनता को ठगने का कार्य किया है।
पायलट ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने से बीजेपी के पाप नहीं धुलेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी को परख लिया है और अगले वर्ष होने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
पायलट ने कहा कि उत्तराखंड में राज्य सरकार की नाकामियां छिपाने के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदला है लेकिन इससे बीजेपी के पाप नहीं धुलेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़कर सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी एकजुट है और कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं और इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। पायलट ने कहा कि अब बीजेपी के पैकअप होने का समय आ चूका है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में राज्य सरकार के नेतृत्व में फेरबदल करते हुए तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान सौंपी है।