पढ़िए: मल्लिकार्जुन खड़के के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर किसने क्या कहा

पढ़िए: मल्लिकार्जुन खड़के के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर किसने क्या कहा

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के आज कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में खड़के ने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को पराजित किया।

मल्लिकार्जुन खड़के के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर ने कहा कि मैंने उनके घर जाकर उन्हें(मल्लिकार्जुन खड़गे) बधाई दी। मैं खुश हूं कि इस चुनाव के बाद कांग्रेस को एक नए अध्यक्ष के नेतृत्व में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। मैं आभारी हूं कि इतने सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुझे समर्थन दिया।

मल्लिकार्जुन खड़के के अध्यक्ष चुने जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “खड़गे साहब का अध्यक्ष बनना हमारे लिए गर्व की बात है। वे बेहद अनुभवी वरिष्ठ नेता हैं। खड़गे जी के नेतृत्व में आने वाले समय में कांग्रेस और मज़बूत होगी। सोनिया जी और राहुल जी का पूरा समर्थन उनके साथ रहेगा।”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी में सालों बाद चुनाव हुए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे को भारी बहुमत से जीत मिली है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। मैं विश्वास करता हूं कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और आगे बढ़ेगी।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा, “भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे जी जीते हैं, ये लोकतंत्र की जीत है और कांग्रेस पार्टी की जीत है। मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे जी को बधाई दी है। मुझे पूरा भरोसा है कि खड़गे जी का व्यापक अनुभव पार्टी को मिलेगा।”

बीजेपी ने कसा तंज:

मल्लिकार्जुन खड़के के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर अधिकांश बीजेपी नेताओं ने तंजभरे अंदाज में बयान दिए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ” कांग्रेस का आंतरिक मामला है। मेरी ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे जी को शुभकामनाएं। कितने वोट रिजेक्ट हुए कितने गलत पड़े ये भी अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा करता है।”

खड़के के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में कहा, “ये अध्यक्ष नहीं रिमोट चुने गए हैं, इनके माध्यम से गांधी परिवार पार्टी को चलाएगा। बिना गांधी कोई कांग्रेस पार्टी चला नहीं सकता। इन्होंने सीताराम केसरी को अध्यक्ष बनाया और उन्हें उठा कर बाहर फेंक दिया। रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के हाथ में होगा।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital