रामपुर विधानसभा उपचुनाव: सपा ने आसिम रज़ा को बनाया उम्मीदवार

रामपुर विधानसभा उपचुनाव: सपा ने आसिम रज़ा को बनाया उम्मीदवार

लखनऊ। रामपुर सदर सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने आसिम रज़ा को उम्मीदवार बनाने का एलान किया है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान विधायक थे लेकिन आज़म खान की विधानसभा की सदस्यता रद्द के बाद यह सीट खाली हो गई है और अब इस सीट पर उपचुनाव होना है।

बता दें कि सपा नेता आजम खां को 27 अक्तूबर को रामपुर की एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) कोर्ट ने नफरती भाषण देने के मामले में दोषी करार देते हुए तीन साल की कैद और छह हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी।

रामपुर सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आकाश सक्सेना को फिर से उम्मीदवार बनाया है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी आज़म खान के खिलाफ बीजेपी ने आकाश सक्सेना को ही उम्मीदवार बनाया था और वे आज़म खान से चुनाव हार गए थे।

आकाश सक्सेना वही व्यक्ति हैं जिन्होंने आज़म खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद ही आज़म खान के खिलाफ ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज हुए थे और उन्हें जेल जाना पड़ा था।

रामपुर सीट पर कब्ज़ा बनाये रखना चुनौती:

समाजवादी पार्टी का गढ़ रही रामपुर सीट पर इस बार आज़म खान के परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में नहीं है। हालांकि इस सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जिन आसिम रज़ा को उम्मीदवार बनाया है वे आज़म खान के करीबी बताये जाते हैं।

उपचुनाव में रामपुर सीट पर जीत दर्ज करना समाजवादी पार्टी और आज़म खान परिवार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है। इसीलिए इस सीट पर भी सपा के पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के संकेत मिले हैं। उपचुनाव के लिए 18 नवंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे, जबकि मतदान 5 दिसंबर को होगा तथा मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital