राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां रद्द कर दिया बड़ा संदेश
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियां कर रहे राजनैतिक दलों को बड़ा संदेश दिया है।
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने रविवार को इस बात की जानकारी ट्वीटर के जरिए देते हुए मौजूदा स्थिति में सभी नेताओं को बड़ी रैलियों के परिणामों के बारे में सोचने की सलाह दी।
राहुल गांधी ने कहा, “देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से फैल रही है। ऐसे में रैली और सभा करना जनहित में उचित नहीं है। साथ में राहुल गांधी ने सभी दलों के नेताओं से भी चुनावी कार्यक्रम नहीं करने की अपील की है। बाकी लोगों से भी जनसभाएं नहीं करने की गुजारिश करता हूं। वहीं, पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा का चुनावी अभियान जारी रखने का ऐलान किया था।”
वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में रविवार को भी बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस की रैलियां जारी रहीं। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को रोड शो किये और रैलियों को सभी संबोधित किया।
कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए आयोग ने बुलाई थी सर्वदलीय बैठक:
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ने के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। आयोग ने इस बैठक के बाद चुनाव में कोरोना गाइड लाइन के पालन के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी।
चुनाव आयोग ने टीएमसी और बीजेपी नेता पर लगाया प्रतिबंध:
चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता सुजाता मंडल पर 24 घंटे (18 अप्रैल शाम 7 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे) तक प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान उनके अनुसुचित जाति के खिलाफ टिप्पणी को लेकर लगाया गया है। चुनाव आयोग ने भाजपा नेता सायंतन बसु को उनके ‘उकसाने वाले टिप्पणी’ के लिए चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।