गुजरात में अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी
गांधीनगर। गुजरात में आज हो रहे अंतिम चरण के चुनाव में राज्य की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान होने की खबर है।
दूसरे और अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली के राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित कई गणमान्य लोगों ने मतदान किया।
मतदान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया। मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं। मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत की लोकंतत्र की प्रतिष्ठा बढ़े इस प्रकार से चुनाव का संचालन करने की महान परंपरा विकसित की है।
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में मतदान किया। उन्होंने कहा,”मतदान करना हमारा अधिकार है इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए। हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए।”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि आज गुजरात में लोकशाही पर्व मनाया जा रहा है, आज गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में हिस्सा लेंगे और भारी मतदान करेंगे।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने बोरसद में अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि “प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाले 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा।”