स्वास्थ्य मंत्री को फूल और ज्ञापन देने गई कांग्रेस नेत्री नूरी खान को पुलिस ने हिरासत में लिया
उज्जैन( विशाल जैन)। आज करोना संबधी बैठक में भाग लेने उज्जैन आये मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को फूल और ज्ञापन देने पहुंची कांग्रेस नेत्री नूरी खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता व कांग्रेस नेत्री नुरी खान सोमवार दोपहर एक बजे हाथ मे गुलाब का फूल लेकर उज्जैन बृहस्पति भवन पहुँची। वे यहां जिले में चल रही अव्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देना चाहती थी लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने नूरी खान को उस कक्ष तक पहुंचने के पहले ही हिरासत में ले लिया जहां स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी जिले के अधिकारीयों के साथ बैठक कर रहे थे।
सीएसपी हेमलता अग्रवाल और मनीष लोधा टीआई ने धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए कांग्रेस नेत्री नूरी खान को अंदर प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारीयों और कांग्रेस नेत्री के बीच नौक झौंक भी हुई।
कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि आप अथॉरिटी है, क्या जो मुझे इंकार कर रहे हैं या मुझे लिखकर दें कि मंत्री ज्ञापन नहीं लेंगे। नूरी खान ने कहा कि शहर में हो रही अव्यवस्थाओं के संबंध में ज्ञापन देने आई हूं। इस पर टीआई मनीष लोधा, सीएसपी हेमलता अग्रवाल और कांग्रेस नेत्री नूरी खान में थोड़ी बहस हुई।
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने नूरी खान को हिरासत में ले लिया। नूरी खान ने मीडिया से कहा कि लोग यहां मर रहे हैं मैं आम नागरिक होने के नाते ज्ञापन देने आई हूं लेकिन पुलिस मुझे गिरफ्तार करके जेल भेज रही है। मैं जमानत भी नहीं लूंगी। क्या पुलिस एक महिला नेत्री से डर गई है।