नारद घोटाले में बीजेपी नेता शुभेंदु और मुकुल रॉय का भी नाम, इन पर कार्रवाही क्यों नहीं: TMC

नारद घोटाले में बीजेपी नेता शुभेंदु और मुकुल रॉय का भी नाम, इन पर कार्रवाही क्यों नहीं: TMC

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज सीबीआई द्वारा नारद स्टिंग मामले में की गई तृणमूल कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार और सीबीआई आमने सामने आ गए हैं। खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई की कार्रवाही के खिलाफ विरोध जताने सीबीआई कार्यालय पहुंची और कहा कि उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाए।

वहीँ तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआई पर बीजेपी नेताओं को बचाने का आरोप लगाया है। टीएमसी का कहना है कि नारद स्टिंग मामले में शुभेंदु अधिकारी और मुकुल राय के नाम भी शमिल हैं लेकिन सीबीआई ने इन्हे गिरफ्तार क्यों नहीं किया।

गौरतलब है कि सोमवार को सुबह सीबीआई ने पहले इनके घरों पर छापेमारी की और इसके बाद उन्‍हें अपने साथ दफ्तर ले गई। नमें मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और शोभन चटर्जी शामिल हैं।

टीएमसी नेता डोला सेन ने कहा कि सीबीआई ने बिना स्‍पीकर की इजाजत के विधायक और मंत्रियों को गिरफ्तार किया है। ऐसे में कोई भी कानून का पालन नहीं कर रहा है। यह बदले की भावना के चलते किया गया है।

दूसरी ओर इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने इस कार्रवाई के पीछे कानून का हवाला दिया है। उनका कहना है कि जो भी कार्रवाई की जा रही है, वो अदालत के आदेश पर की जा रही है।

दरअसल, स्टिंग आपरेशन इस समय भाजपा में मौजूद शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय पर भी क्रमश : 5 लाख और 15 लाख रुपये लेने के आरोप लगे थे लेकिन सीबीआई ने अभी तक दोनों बीजेपी नेताओं से सवाल नहीं किया है।

गौरतलब है कि नारद स्टिंग मामले में कुछ नेताओं द्वारा कथित तौर पर धन लिए जाने के मामले का खुलासा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी स्टिंग टेप मामले में अपना चार्जशीट दाखिल करने वाली है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital