शाहीन बाग़: प्रदर्शनकारियों से रोड खाली करवाने के लिए सुप्रीमकोर्ट में पिटीशन
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग़ में नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क पर चल रहे विरोध प्रदर्शन बन रास्ते को खुलवाने के लिए सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
शाहीन बाग़ में पिछले महीने दिसंबर 15 से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने जनहित याचिकाओं की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को शाहीन बाग़ – कालिंदी कुञ्ज मार्ग को खाली कराने के आदेश दिए थे। हालाँकि कोर्ट रास्ता खुलवाने के लिए दिल्ली पुलिस को कोई डेडलाइन निर्धारित नहीं की थी।
अब इसी मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ अधिवक्ता अमित साहनी ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस को दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश तामील करने का हुक्म दिया जाए।
वहीं शाहीन बाग़ में सड़क पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस पहले ही अपील कर चुकी है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर प्रदर्शनकारियों से कालिंदीकुंज शाहीन बाग़ मार्ग खाली करने की अपील की थी।
इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के कुछ प्रतिनिधियों और ओखला शाहीन बाग़ की अमन कमेटी के सदस्यों से भी बातचीत कर रोड खुलवाने की कोशिश की लेकिन फ़िलहाल दिल्ली पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है।
पिछले एक महीने से अधिक समय से शाहीन बाग़ में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में अब दूर दराज के इलाको से भी लोग पहुँच रहे हैं। कल कश्मीरी पंडितो का एक प्रतिनिधिमंडल इस प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचा था। अब तक प्रदर्शन पूरी तरह अनुशासित और शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है।