दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल बोले ‘सीएए में हो बदलाव, मुसलमानो का भी नाम हो शामिल’

दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल बोले ‘सीएए में हो बदलाव, मुसलमानो का भी नाम हो शामिल’

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाद चल रहे नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग ने कहा है कि नागरिकता कानून में सुधार की आवश्यकता है, इसमें नागरिकता देने के लिए मुसलमानो का नाम भी जोड़ा जाना चाहिए या सभी धर्मो के नाम हटा देने चाहिए।

नजीब जंग जामिया मिल्लिया इस्लामिआ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रहे हैं। यहाँ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नागरिकता कानून का विरोध कर रहे लोगों को बातचीत के लिए बुलाये तो यह मामला हल हो जाएगा।

दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल ने कहा कि नागरिकता कानून पर हो रहे विरोध का हल सिर्फ बातचीत से ही निकल सकता है। यह प्रदर्शन कब तक चलेगा, अगर हम बातचीत नहीं करेंगे तो मामला हल कैसे होगा।

उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है। दुकाने बंद है, बसें नहीं चल रहीं तो इससे घाटा और बढ़ेगा। नजीब जंग ने यह भी कहा कि इस मामले को हल करने के लिए जल्द से जल्द बातचीत की प्रर्किया शुरू होनी चाहिए। अगर नागरिकता कानून में मुसलमानो का नाम भी जोड़ दिया जाए तो यह मामला तुरंत हल हो जायेगा।

गौरतलब है कि दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और शाहीन बाग़ में पिछले एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों पर पुलिस बर्बरता के खिलाफ अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बीएचयू सहित देश के कई शिक्षा संस्थानों में भी प्रदर्शन आयोजित किये गए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital