एनसीबी की शाहीन बाग़ में छापेमारी, 50 किलो हेरोइन तथा 30 लाख रुपये बरामद

एनसीबी की शाहीन बाग़ में छापेमारी, 50 किलो हेरोइन तथा 30 लाख रुपये बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाके में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी में एक घर से 50 किलो हेरोइन तथा 30 लाख रूपये नगद बरामद किये गए हैं।

उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दिल्ली शाखा ने कल शाहीन बाग के जामिया नगर से 50 किलो हेरोइन, 47 किलो संदिग्ध नारकोटिक्स, 30 लाख रुपये नकद के साथ कई अन्य चीजों को बरामद किया है। ये सारा सामान जूट के बैग और अन्य बैग में बांधा हुआ था।

उन्होंने कहा कि ये हेरोइन अफगनिस्तान से आया हुआ है और नकद हवाला चैनल से आया हुआ प्रतीत होता है। अभी हमने 1 व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। अभी तक की कार्रवाई से यह लगता है कि इसके पीछे एक अंतराष्ट्रीय संगठन का हाथ है और हम जल्द ही इसका पर्दाफाश करेंगे।

एनसीबी को शंका है कि बरामद कैश हवाला के ज़रिये भारत लाया गया है और इस ड्रग सिंडिकेट के तार कई अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं। अभी इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि इस मामले में जैसे जैसे जांच से परतें खुलेंगी तो कई अन्य चेहरे भी सामने आएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital