सुरजेवाला ने समझाया गणित: दो करोड़ नौकरियां देने में मोदी सरकार को लगेंगे 16.66 लाख दिन
नई दिल्ली। देश में बढ़ती बेरोज़गारी के बीच मोदी सरकार द्वारा नौकरियां देने की गति पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला कहा कि सालाना 4,374 नौकरियां देने की अपनी वर्तमान गति के हिसाब से लगाया जाए तो मोदी सरकार द्वारा वादा किए गए दो करोड़ नौकरियां प्रदान करने में 16.66 लाख दिन लगेंगे।
सुरजेवाला ने पिछले तीन वर्षों में सरकार ने कितनी नौकरियां प्रदान की हैं, इस सवाल पर संसद में सरकार के जवाब का हवाला दिया।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार ने माना कि युवाओं को 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा “फर्जी” निकला। 3 साल में मोदी सरकार ने हर साल 4,374 नौकरी दी -12 नौकरी प्रति दिन। ऐसे तो 2 CR नौकरी देने के लिए साल में 16,66,667 दिन चाहियें। तो क्या मोदी जी साल में 365 दिन की बजाय 16,66,667 दिन करने वाले हैं?”
गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों के दौरान यूपीएससी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या और उसके चयन की संख्या के बारे में पूछे जाने पर राज्यसभा में लिखित उत्तर में सरकार ने बताया कि “पिछले तीन वर्षों के दौरान, यानी, भर्ती वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इसके द्वारा आयोजित परीक्षाओं के आधार पर नियुक्ति के लिए 13,122 उम्मीदवारों की सिफारिश की है।”
वहीँ केंद्र सरकार में समूह ए, बी, सी और डी में रिक्तियों की संख्या पर एक सवाल पर, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “व्यय विभाग( Department of Expenditure) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, रिक्तियों की संख्या केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के अंतर्गत 01.03.2021 की स्थिति के अनुसार ग्रुप ए, बी और सी में क्रमशः 23,584, 1,18,807 और 8,36,936 पद हैं।”
मोदी सरकार ने माना कि युवाओं को 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा “फर्जी” निकला।
3 साल में मोदी सरकार ने हर साल 4,374 नौकरी दी -12 नौकरी प्रति दिन।
ऐसे तो 2 CR नौकरी देने के लिए साल में 16,66,667 दिन चाहियें।
तो क्या मोदी जी साल में 365 दिन की बजाय 16,66,667 दिन करने वाले हैं? pic.twitter.com/orel2iwrPd
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 9, 2022