रोज़गार के लिए हानिकारक है मोदी सरकार: राहुल

रोज़गार के लिए हानिकारक है मोदी सरकार: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोज़गारी को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है क्योंकि वह लोगों की नौकरियां छीनने में लगी है।

उन्होंने ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी’ (सीएमआईई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है। जनहित में जारी।’’

गौरतलब है कि सीएमआईई की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि गत अगस्त महीने में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों से करीब 15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं।

राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘सबसे बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बेरोज़गारी है, जिसके कुछ सीधे समाधान हैं- पीएसयू-पीएसबी मत बेचो, एमएसएमई को आर्थिक मदद दो और मित्रों की नहीं, देश की सोचो। लेकिन केंद्र सरकार समाधान करना नहीं चाहती।’’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital