विधायक पारस जैन गुरु अखाड़े के अध्यक्ष नियुक्त किए गए

विधायक पारस जैन गुरु अखाड़े के अध्यक्ष नियुक्त किए गए

उज्जैन (विशाल जैन) बुधवार को श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला में न्यास की कार्यकारिणी की बैठक प्रातः आठ बजे आयोजित की गई । जिसमें सर्वसम्मति से संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री केशरसिंह चौधरी को न्यास का संरक्षक नियुक्त किया गया ।

संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री राधेश्यामजी उपाध्याय का स्वर्गवास हो जाने के कारण पारसजी जैन को अध्यक्ष, रविप्रकाशजी लंगर उपाध्यक्ष, पुरषोत्तमजी टेलर कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया तथा मुकेशजी लढ्ढा को न्यास का सचिव एवं संजयजी पालीवाल को कार्यकारिणी के सदस्य के साथ ही सह सचिव के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री गोपालजी कसेरा, प्रफुल्लजी एदलाबादकर, कमलजी बंगरिया,विनयजी बाफना, राधेश्यामजी चौधरी, उमेशजी वागले एवं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सर्व श्री गुणेशजी उपाध्याय, लीलाधरजी कहार नियुक्त किये गये एवं न्यास के शिक्षक गुणेशजी उपाध्याय के सहायक के रूप में दिलीपजी बंसोड़े एवं अशोकजी पंवार को नियुक्त किया गया ।

बैठक के अंत में संस्था के श्री राधेश्यामजी उपाध्याय, श्री चंद्रमोहन गुरु, श्री शांतिलालजी बांगर, श्री चक्रवर्ती जोशी, श्री महेशजी शर्मा (उस्ताद), श्री करणजी जटिया एवं श्री जीतेन्द्रजी श्रीवास को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital