आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश हुए मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सीबीआई के समक्ष पेश हुए हैं। सीबीआई उनसे आबकारी नीति मामले में पूछताछ करेगी। सीबीआई के समक्ष पेश होने से पहले सिसोदिया ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि ये पूर्ण राजनीतिक षड्यंत्र है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मेरे खिलाफ जो केस चलाया जा रहा वो फर्जी है इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालना है ताकि मैं गुजरात न जा सकूं। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हार रही है।”
मनीष सिसोदिया के सीबीआई के समक्ष पेश होने को लेकर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुले कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है।
उन्होंने कहा कि मैं मनीष जी से पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था और आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है।