महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एलान: अल्पसंख्यक छात्रों को पढाई के लिए हर महीने मिलेंगे 3 हज़ार रुपये

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एलान: अल्पसंख्यक छात्रों को पढाई के लिए हर महीने मिलेंगे 3 हज़ार रुपये

मुंबई। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार ने अल्पसंख़्यको की पढाई के लिए बढ़ी सहूलियत का एलान किया है। अल्पसंख्यक विकास विभाग हॉस्टल्स में रहने वाले छात्रों को हर 3000-3500 रुपये महीने देगा।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने छात्रों को विषेश पढ़ाई भत्ता दिए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से दिए जा रहे इस खास सहयोग से छात्रों को उनकी पढ़ाई में फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पैसों की तंगी की वजह से जो छात्र पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं इस राशि से उन्हें कहीं न कहीं मदद जरूर मिलेगी।

नवाब मलिक ने ट्वीट कर इस विशेष भत्ता दिए जाने का ऐलान किया। महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की काफी तारीफ की जा रही है। ट्विटर पर यूजर्स ने महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से वित्तीय आभाव में अब पढाई नहीं छोड़नी पड़ेगी और सरकार की तरफ से दी जाने वाली इस सहायता से अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चो को शिक्षा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी सरकार के सत्ता में आने के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कई बड़े कदम उठाये गए हैं। हॉस्टल में रहकर पढाई करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतिमाह 3 हज़ार से 3500 रुपये तक दिए जाने का सरकार का फैसला कल्याणकारी कदमो का हिस्सा बताया जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital