उद्धव सरकार ने दिखाई दरियादिली: राज्य के हर नागरिक को मुफ्त दी जायेगी वैक्सीन

उद्धव सरकार ने दिखाई दरियादिली: राज्य के हर नागरिक को मुफ्त दी जायेगी वैक्सीन

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो की चेन तोड़ने के लिए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कई बड़े कदम उठाये हैं। राज्य में कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं।

उद्धव सरकार द्वारा उठाये गए कदमो का असर अब मुंबई में दिखाई देने लगा है। मुंबई महानगर में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है और रिकबरी रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज होने के अलावा मृत्य दर में भी कमी आई है।

कोरोना की मार झेल रहे महाराष्ट्र की जनता के लिए बड़ी दरियादिली दिखाते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने का एलान किया है।

राज्य सरकार ने बड़ा एलान किया है कि महाराष्ट्र के हर नागरिक को कोरोना का टीका मुफ्त लगाया जाएगा और उस पर आने वाला खर्च सरकार खुद उठाएगी।

राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि पिछली कैबिनेट में एकमत से हुआ था कि महाराष्ट्र के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18-45 वर्ष के बीच है उनका टीका सरकार अपने पैसे से लगवाएगी।

नवाब मलिक ने कहा कि देश में दो वैक्सीन हैं। कोविडशील्ड वैक्सीन केंद्र सरकार को 150 रुपये में मिलेगी, जबकि राज्यों को इसके लिए 400 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, कोवैक्सीन भी केंद्र सरकार को 150 रुपये में दी जा रही है और राज्यों के लिए इसके दाम 600 रुपये तय किए गए हैं। निजी संस्थानों को दोनों वैक्सीन क्रमश: 600 और 1200 रुपये में मिलेंगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के दाम एक जैसे होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम ग्लोबल टेंडर्स को आमंत्रित करेंगे और न्यूनतम दाम पर उचित वैक्सीन लेंगे। हम 14 से 15 करोड़ वैक्सीन खरीदेंगे, जिसे महाराष्ट्र के लोगों को मुफ्त देंगे। हम महाराष्ट्र में व्यापक टीकाकरण अभियान चलाएंगे, जिससे राज्य कोरोना से मुक्त हो सके।

नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में केंद्र सरकार ने औसत 26,000 रेमडेसिविर का कोटा दिया था। हम 34,000 इस्तेमाल कर रहे थे। हमारी मांग पर केंद्र ने उसमें कुछ हद तक बढ़ोतरी की है। लगभग 39,000-40,000 प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध हुआ है। इसके लिए हम केंद्र का आभार व्यक्त करते हैं।

वहीँ एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के तीसरी बार सर्जरी के लिए अस्पताल जाने को लेकर नवाब मलिक ने बताया कि शरद पवार को गॉल ब्लैडर के ऑपरेशन के बाद फिर से जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जांच के दौरान मुंह में एक अल्सर पाया गया। डॉक्टरों ने अल्सर निकाला है। अभी उनकी तबीयत ठीक है। जल्दी ही उनकी जांच होगी और अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital