मिशन 2024: कल होगी लालू-नीतीश की सोनिया से मुलाकात, कार्यक्रम तय
नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की एकता के लिए प्रयास शुरू करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कल दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले कल सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि लालू यादव और नीतीश कुमार की 25 सितंबर (रविवार) को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होने की संभावना है।
दरअसल, 25 सितंबर (रविवार) को हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती का आयोजन किया गया है। इस अवसर एक रैली का आयोजन भी किया गया है। इस रैली को विपक्षी दलों की एकता के तौर पर देखा जा रहा है। इस रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस को भी निमंत्रण भेजा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, चौधरी देवीलाल की जयंती कार्यक्रम में नीतीश कुमार और लालू यादव का आना तय है और इस दौरान उनके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने की भी पूरी संभावना हैं। सूत्रों की माने तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव के भी दिल्ली पहुँचने की संभावना है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से रविवार को होने जा रही मुलाक़ात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात होगी जिसमें विपक्ष के लोगों को एक साथ लाने पर चर्चा करेंगे। बिहार से BJP की सरकार जाने के बाद से ही अमित शाह बिहार आ रहे और जंगलराज की बात कर रहे हैं। जब वह गुजरात में थे तब वहां जंगलराज था।